पूर्णिया, जुलाई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएसए मैदान पूर्णिया में सोमवार को सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। यह आयोजन खेल विभाग बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा कराया जा रहा है। प्रतियोगिता में बालक अंडर-15 तथा बालक एवं बालिका अंडर-17 आयु वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अंडर-17 बालक वर्ग में सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल पूर्णिया और ओबीसी आवासीय 2 विद्यालय धमदाहा के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले के बाद मैच टाई ब्रेकर में पहुंचा, जिसमें सेंट पीटर्स स्कूल ने 6-5 से रोमांचक जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में केवल वही स्कूल भाग ले सकते हैं जो सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी की वेबसाइट www.subroto.in पर निबंधित हैं। इस...