लोहरदगा, जून 26 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखंड स्थित डा अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कई विद्यालयों के बालक-बालिकाओं की टीम ने भाग लिया। बालक और बालिका वर्ग में कैरो हाई स्कूल की टीम चैंपियन बनी। जबकि बालिका वर्ग में दूसरे स्थान पर पीएम श्री रामवि सढ़ाबे और बालक वर्ग में दूसरे स्थान पर रामवि कैरो की टीम रही। टीमों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य रूप से बीपीओ ओम प्रकाश रंजन, गणेश कुमार शास्त्री, राजेश साहू, उमेश कुमार, शैलेष कुमार, शिव प्रजापति आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...