रामगढ़, जून 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ के गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में झारखंड शिक्षा परियोजना रामगढ़ तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय 64 वीं सुब्रतो मुखर्जी कप अंडर 17 बालक और बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन गुरुवार को किया गया। प्रतियोगिता में कुल छः प्रखंड के टीम गोला, रामगढ़, पतरातु, चितरपुर, दुलमी और मांडू प्रखंड टीम ने भाग लिया। अंडर 17 बालिका वर्ग में मांडू प्रखंड बनाम पतरातु प्रखंड के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें अंडर 17 बालिका वर्ग में जनता प्लस टू उच्च विद्यालय चैनपुर मांडू की टीम ने पतरातु प्रखंड की टीम को 3-0 से गोल कर यह प्रतियोगिता के शील्ड को जीत लिया हैं । वहीं, जिला के सिद्धू कान्हो खेल मैदान में अंडर 17 बालक वर्ग में जनता प्लस टू उच्च विद्यालय चैनपुर मांडू बनाम उत्क्रमित उच्च वि...