मुंगेर, अगस्त 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी बालक अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता, 2025-26 में भाग लेने के लिए मुंगेर की टीम 5 अगस्त, मंगलवार को बेगूसराय के लिए मुंगेर स्टेशन से रवाना हुई। यह प्रतियोगिता यमुना भगत स्टेडियम, तेघड़ा (बेगूसराय) में आयोजित की जा रही है। मुंगेर की टीम अपना पहला मुकाबला 6 अगस्त को खेलेगी। टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, मुंगेर की 18 सदस्यीय टीम में मो. शेरू, सदाव जहांगीर, मो. फैयाज, अहसन रजा, मो. माहिर मलिक, मो. समीर, मो. फरहान अली, मो. अरबाज, मोहद्दीस आलम, शेख अब्दुल्ला, मो. सैफुल्लाह, मो. शमीर 2, मो. तौसीफ, मो. शहनवाज़, मो. सरवर, मो. जेद, मो. असद और मो. फैज शामिल हैं। इनमें से कई युवा चेहरे हैं। उन्होंने बताया कि, टीम के मैनेजर मो. शाहिद एवं कोच न...