देवरिया, जुलाई 19 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। वाराणसी के चंदौली में आयोजित महिला वर्ग की प्रदेश स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गोरखपुर मंडल ने लखनऊ को 3-0 से हराकर फाइनल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। शुक्रवार को चंदौली के रेलवे स्टेडियम में गोरखपुर मंडल और लखनऊ मंडल के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज की टीम ने गोरखपुर मंडल से प्रतिभाग किया। मैच के शुरूआत से ही गोरखपुर मंडल की टीम का दबदबा रहा। पहले हॉफ के खेल में गोरखपुर के अर्चना ने दो गोल दागकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मध्यांतर के बाद सानिया ने मैदानी गोल दाग गोरखपुर मंडल को 3-0 से विजय दिला दी। टीम की जीत पर मैनेजर जयकुमार राव, प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह, सुजीत प्रताप सिंह, अजीत पटेल, विपिन बिहारी यादव, संजय श...