गिरडीह, जून 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीबीएसई ईस्ट जोन प्री सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह करेगा। वन गेम, वन ड्रीम, वन गोल की हुंकार के साथ 8 जून को सलूजा गोल्ड स्कूल में छह दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन प्री सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज होगा। यह प्रतिस्पर्धा 8 जून से शुरू होकर 13 जून तक चलेगी। जिसमे उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड की टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। संस्थान के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा इस प्रतिस्पर्धा का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम गिरिडीह को पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान देने हेतु प्रतिबद्ध हैं। ये हमारे लिए गौरव का मौका है कि हम जोनल स्तर पर फ़ुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। हम और हमारा विद्यालय परिवार इसके लिए तैयार है। कहा कि म...