गुड़गांव, मई 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना रोड के केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल में मंगलवार को सीबीएसई प्री सुब्रतो कप सेंट्रल जोन अंडर-15 व 17 बॉयज और अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। नेवी चिल्ड्रन स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए अंडर-15 बॉयज, अंडर-17 गर्ल्स और बॉयज कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल (पीतमपुरा) की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी कैटेगरी में प्रथम रनरअप रही। विजेता रही टीमों को आगे फाइनल के लिए भेजा जाएगा। प्रतियोगिता में सीबीएसई भोपाल से सागर रायकवार, हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन से आदिल और राहुल विशेष अतिथि के रूप में शामिल है। इस प्रतियोगिता में 108 छात्रों की सात टीमों ने भाग लिया। इसमें नेवी चिल्ड्रन स्कूल, केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल (पीतमपुरा), न्यू एरा पब्लिक स्कूल...