फरीदाबाद, मई 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजा नाहर सिंह फुटबॉल स्टेडियम में चल रहे अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। इसमें बालकों की डीपीएस सेक्टर-81, डीपीएस सेक्टर-19, मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-87 और हेरिटेज ग्लोबल स्कूल की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। दूसरे दिन के पहले मुकाबले में मनसकृति स्कूल ने कालका पब्लिक स्कूल को 3-0 से हराया। पहले क्वार्टर फाइनल में डीपीएस सेक्टर-81 ने मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-89 को 2-0 के अंतर से हराया। वहीं दूसरे क्वार्टरफाइनल में डीपीएस सेक्टर-19 ने शिव नादर स्कूल को 2-1 के अंतर से मात दी। तीसरे मुकाबले में एमडीआईएस सेक्टर-87 ने एमडीआईएस सेक्टर-89 को 2-0 मात दी। वहीं दिन के अंतिम मुकाबले में हेरिटेज ग्लोबल स्कूल ने मनसकृति स्कूल को...