रांची, जून 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। कांके प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। राजकीय प्लस टू विद्यालय कांके के मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के अंडर 17 बालक वर्ग में गवर्नमेंट हाई स्कूल बोड़ेया विजेता और पीएम श्री विद्यालय कुम्हारिया उपविजेता बना। बालिका वर्ग में अनीता गर्ल्स स्कूल कांके की टीम विजेता तथा। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कांके की टीम उपविजेता बनी। इसी तरह लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पीएम श्री विद्यालय कुम्हारिया व उत्क्रमित उच्च विद्यालय गागी क्रमश: विजेता व उपविजेता रहे। बालिकाओं में पीएम श्री विद्यालय कुम्हारिया व सेंट मेरी विद्यालय की टीम वितेजा व उपविजेता रही। समापन समारोह में कांके प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उप प्रमुख संजय मुंडा, राजेश कुमार, दिनेश प्रसाद, खेल शिक्षक डॉ समीर...