धनबाद, जून 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को सीसीडब्ल्यूओ सरायढेला मैदान में खेला गया। अंडर 17 बालिका वर्ग में चार, अंडर 15 बालक में चार व अंडर 17 बालक वर्ग में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। अंडर 15 बालक में विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद विजेता व बीजीएस उच्च विद्यालय लोयाबाद की टीम उपविजता बनी। अंडर 17 बालक में विजेता प्लस टू कोलाकुसमा व उपविजेता बीजीएस उवि लोयाबाद, अंडर 17 बालिका में एसएसएलएनटी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका धनबाद व उपविजेता झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय धनबाद की टीम रही। लिटिल चैंप में विजेता प्लस टू हाईस्कूल धनबाद व उपविजेता जिला मुख्यमंत्री उतकृष्ट विद्यालय धनबाद की टीम बनी। अंडर 17 बालक वर्ग में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशाल कुमार मोदी प...