धनबाद, जून 21 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र गोविंदपुर द्वारा भितिया स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित 64वीं प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 15 बालक में बाघमारा खुर्द मध्य विद्यालय ने प्लस टू उच्च विद्यालय गोसाईंडीह को 3-0 से पराजित कर दिया। धनंजय हेंब्रम, वीरेंद्र मुर्मू एवं समीर हांसदा ने गोल दागे। लिटिल चैंप अंडर 12 बालक में प्राथमिक विद्यालय बरमसिया ने मध्य विद्यालय भितिया को 3-0 से पराजित कर दिया। मुन्ना मरांडी, शिवम कुमार व दीपक गोराईं ने गोल दागे। बीईईओ विनोद कुमार पांडेय, बीपीओ दीपक कुमार एवं प्रमोद कुमार, बीआरपी राजेश मंडल, सीआरपी अजहर हुसैन, अब्दुल सत्तार, मनोज शर्मा आदि ने विजेता और उपविजेता टीम तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । मौके पर धनपति पांडेय, सुदामा महतो, मधु लता, सीता सिन्हा, विजय श्री...