धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। प्रतियोगिता में बाघमारा की टीम ने दोहरा खिताब अपने नाम किया। जिलास्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीम नौ जुलाई को प्रमंडल स्तर पर रामगढ़ में आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेने जाएगी। झारखंड शिक्षा परियोजना एवं स्कूली शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वधावन में आयोजित प्रतियोगिता क अंतिम दिन में तीनों वर्गों का फाइनल खेला गया। बाघमारा प्रखंड के पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय, मलकेरा ने अंडर-15 वर्ग में पूर्वी टुंडी को 5-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी जीती। अंडर 17 बालिका वर्ग में पीएम श्री बीटीएम उच्च विद्यालय, मलकेरा बाघमारा ने पूर्वी टुंडी के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय को 1-0 से पराजित कर विज...