गिरडीह, जून 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सीबीएसई सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को कई टीमों के बीच मुकाबला हुआ। सभी मैच भी काफी रोमांचक रहा। खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा दिखाई। अंडर 17 में सनबीम सन सिटी वाराणसी और नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाजीपुर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाजीपुर ने 5-1 से जीत दर्ज की। अंडर 17 मैच में सनबीम सन सिटी वाराणसी और नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाजीपुर की टीम मैदान पर उतरी। नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का आत्मविश्वास और उत्साह देखने लायक था। उसने शुरू से ही अपने प्रदर्शन पर फोकस बनाए रखा। दोनों ही टीमों ने शुरुआत अच्छी कि पर नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शुरुआत से विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू किया और विपक्षी टीम को गोल...