साहिबगंज, जून 28 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों को एक एवं दो जुलाई को सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की सूचि जमा करने का निर्देश बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा ने दिया है। श्री सिन्हा ने बताया कि सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन प्रखंड के यूएमएस जिरूल के खेल मैदान में सुबह 8:00 बजे से होगा। प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि अंडर 15 (बालक) एवं अंडर 17 बालक और बालिका वर्ग में जो भी विद्यालय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे शनिवार तक अपना फुटबॉल टीम की सूचि सूची बीआरसी में जमा कर दें। बीपीओ ने कहा कि 1 जुलाई को पूर्वाह्न 8:00 बजे अपने शारीरिक शिक्षक या एक शिक्षक के साथ टीम को जिरूल के मैदान में पहुँचने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...