गिरडीह, जून 27 -- गिरिडीह। प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 को लेकर गिरिडीह प्रखंड के दो दिवसीय प्रतियोगिता गुरुवार को तेतरिया मैदान पचंबा में शुरु हुई। प्रतियोगिता में प्रखंड के कई स्कूल की टीमें हिस्सा ले रही है। पहले दिन उमवि योगीटांड़, प्लस टू गिरिडीह कोलियरी हाई स्कूल बनियाडीह व हाई स्कूल पचंबा की टीम ने जीत दर्ज की। दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को अंडर 15 व अंडर 17 में बालक व बालिका वर्ग में कई टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। पहला मैच अंडर 15 बालक वर्ग में उमवि योगीटांड़ व उमवि बहरागरहा के बीच खेला गया। जिसमें योगीटांड़ ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच अंडर 17 बालक वर्ग में प्लस टू गिरिडीह कोलियरी हाई स्कूल बनियाडीह व टीआरपी लेदा की बीच खेला गया। जिसमें बनियाडीह ने जीत दर्ज की। ...