धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता 64वीं सुब्रतो कप प्रमंडल फुटबॉल प्रतियोगिता में धनबाद अंडर 17 व अंडर 15 बालक वर्ग में चैंपियन बना है। रामगढ़ के सिदो-कान्हू स्टेडियम रामगढ़ कैंट में शनिवार को खेले गए अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल मैच में हजारीबाग को 4-0 से हराकर तथा अंडर 15 बालक वर्ग में गिरिडीह को 3-1 से पराजित कर धनबाद प्रमंडल का चैंपियन बना। मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी, ओलंपिक एसोसिएशन महासचिव सीडी सिंह, डीईओ नीलम कुमारी शर्मा एवं डीएसई ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बालकों के दोनों वर्गों में विजेता बनने पर धनबाद के डीईओ अभिषेक झा, डीएसई आयुष कुमार, एडीपीओ आशीष कुमार, एपीओ अशोक कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। धनबाद का प्रतिनिधित्व तीनों वर्गों में पीएमश्री बीटीएम उच्च विद्यालय मलकेरा ने किया। स्कूल के ...