जामताड़ा, जून 28 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना जामताड़ा के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय नारायणपुर प्रांगण स्थित खेल मैदान में शनिवार को एक दिवसीय सुब्रतो कप प्रखंडस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नारायणपुर प्रमुख अंजना हेंब्रम, बीडीओ मुरली यादव, सीओ देवराज गुप्ता एवं बीइइओ सर्किल मरांडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात अधिकारियों खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद प्रतियोगिता का आरंभ किया। जिसमें इस सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में नारायणपुर प्रखंड के बालिका वर्ग में राजकीय कृत उच्च विद्यालय पलस-2 नारायणपुर एवं पीएम श्री कस्तूरबा विद्यालय नारायणपुर तथा बालक वर्ग में राजकीय कृत उच्च विद्यालय प्लस टू नारायणपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पबिया, उत्क्रमित उ...