सीवान, अगस्त 7 -- मैरवा, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा बेगुसराय में आयोजित बिहार राज्य प्री सुब्रतो कप अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता जीतकर लौटी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। विजेता टीम अब दिल्ली में 19 अगस्त से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।मैरवा की महिला खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। ट्रॉफी जीत कर लौटने वाली खिलाड़ी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की आवासीय प्रशिक्षु खिलाड़ी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिलासपुर की नियमित छात्राएं हैं। आरएलबी क्लब के कोच संजय पाठक ने बताया कि जिले की प्रतिनिधित्व कर रही इन खिलाड़ियों का पहला मुकाबला जमुई के टीम से हुआ जिसमें 9-0 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में पश्चिमी चंपारण की टीम के साथ कांटेदार मुकाबले में सीवान ने 1-0 से ज...