सिमडेगा, जून 18 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय 64 वीं सुब्रतो कप अंडर 15 और 17 बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, बीडीओ नैमन कुजूर, सीओ किरण डांग, बीईईओ अरुण कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच अंडर 15 बालक वर्ग में निर्मला हाई स्कूल खालीजोर की टीम विजेता एवं राउउवि कसडेगा की टीम उपविजेता बनी। वहीं अन्डर 17 बालक वर्ग में निर्मला हाई स्कूल विजेता एवं राउउवि बनगांव उपविजेता बनी। अन्डर 17 बालिका वर्ग में कस्तुरबा गांधी विद्यालय विजेता एवं राउउवि कसडेगा उपविजेता रही। मौके पर बीपीओ जया रश्मि, फा विपिन सोरेंग, श्रवण बड़ाईक, सुखदेव राम, अमोन कुल्लू, रूबी बाई, सूरज कुमार, जोन बोस्को बखला, अक्षय सारंगी, दिनेश महतो, सुरेश गुप्त...