जमशेदपुर, जून 29 -- जमशेदपुर।एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित होटल सन इंटरनेशनल में चतरा के संवेदक व व्यवसायी सुबोध सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस अब गहराई से जांच में जुट गई है। मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस बिसरा को सुरक्षित कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मौत किसी जहरीले पदार्थ के कारण हुई या अन्य कोई वजह थी। होटल स्टाफ और सीसीटीवी फुटेज से मिल रहे सुराग पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और वहां मौजूद कर्मचारियों और अन्य लोगों से भी पूछताछ की है। पुलिस इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि होटल में प्रवेश करने से लेकर अंतिम समय तक सुबोध सिंह के साथ क्या-क्या हुआ। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मौत की गुत्थी बिसरा रिपोर्ट से सुलझने की उम्...