मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरपुर, वसं। प्रदेश जदयू ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए सभी जिलों के प्रभारियों को बदल दिया है। बुधवार को जारी नई सूची के अनुसार जिला बीस सूत्री के सदस्य और जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध कुमार सिंह को पूर्वी चम्पारण जिले की कमान दी गई। वहीं मड़वन प्रखंड के करजा गांव निवासी अरुण कुशवाहा को गया जिले का प्रभारी बनाया गया। इस क्रम में मुजफ्फरपुर और मुजफ्फरपुर नगर जिले की कमान वैशाली के वरिष्ठ नेता राबिन सिंह को दी गई है। इससे संबंधित अधिसूचना प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के हस्ताक्षर से जारी की गई है। तीनों के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी, मधुबन विधानसभा प्रभारी रामेश्वर सहनी, महानगर जदयू अध्यक्ष अनुपम कुमार, अंबरीश कुमार सिन्हा, शिशिर कुमार नीरज, सौरभ कुमार साहेब, सुरेश...