अमरोहा, जनवरी 30 -- शहर की पॉश कॉलोनी में दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की कीमत के मोबाइल चोरी कर लिए गए। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जट बाजार में स्टेट बैंक के पास अनिल मदान का परिवार रहता है। उनके बेटे शानू मदान की अमरोहा देहात थाना क्षेत्र की सुबोध नगर कॉलोनी में मोबाइल रियोरिंग की दुकान है। 28 जनवरी की शाम रोजाना की तरह शानू दुकान बंद करके घर चला गया था। रात में किसी वक्त चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 14 कीपैड व 35 एंड्रॉयड मोबाइल चोरी कर लिए। शानू को दुकान में चोरी की जानकारी अगले दिन आसपड़ोस के लोगों ने दी। थोड़ी देर में ही मौके पर पहुंचे शानू ने दुकान में अंदर जाकर देखा तो रिपेयर के लिए रखे ग्राह...