लखीसराय, सितम्बर 9 -- लखीसराय। सदर अस्पताल सहित प्रखंडों में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में मंगलवार को प्रसव पूर्व जांच की जाएगी। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि प्रसव से पहले महिलाओं को कई प्रकार के जांच की जरुरत होती है जो अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध होती है। इससे गर्भवती महिलाओं की स्थिति का पता चलता है। साथ ही गर्भ में पल रहे बच्चे की स्थिति की जानकारी मिलती है। इस जांच में यह भी पता चलता है कि कहीं कोई हाई रिश्क प्रेग्नेंसी तो नहीं है। यदि ऐसा पाया जाता है तो उक्त गर्भवती महिला को डाक्टरी की निगरारी में रखा जाता है और उसे समय-समय पर जरूरी खान पान व सेहत से संबंधित सलाह दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...