गौरीगंज, जनवरी 21 -- अमेठी। मौसम में सुधार के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने आठवीं कक्षा तक संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है। अब जिले के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे। इससे पहले ठंड और कोहरे के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सचान ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी विद्यालयों को निर्धारित समय का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...