देवघर, फरवरी 14 -- देवघर,प्रतिनिधि।बसंत पंचमी को लेकर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर भारी वाहनों के अवागमन को जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। देवघर शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से निदान एवं सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो को ध्यान में रखते हुए दिशा-निर्देश जारी किया गया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई है कि बाबा मंदिर क्षेत्र में 13 से 15 फरवरी तक पूर्वाह्न 8 से रात 12 बजे तक 21 स्थलों पर भारी वाहनों का नो-इंट्री जोन बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। बसंत पंचमी को नो इंट्री जोन के रूप में 21 स्थल चिह्नित : बसंत पंचमी को लेकर यातायात और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 21 स्थलों पर भारी वाहनो...