मुंगेर, नवम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिला में पड़ने वाले तीन विधानसभा तारापुर, मुंगेर व जमालपुर की मतगणना शुक्रवार 14 नवम्बर को मतगणना केन्द्र आरडीएंड डीजे कालेज में सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। सुबह 10 बजे से मतगणना का रूझान आना आरंभ हो जाएगा। प्रत्येक राउंड की समाप्ति के बाद लाउडीस्पीकर के माध्यम से मतगणना की सूचना प्रसारित कराई जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम निखिल धनराज ने बताया कि मतगणना के लिए 265 मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। तीनों विधानसभा की मतगणना 3 अलग अलग हॉल में होगी। इसके लिए सभी हॉल में 14-14 टेबुल ईवीएम के लिए और पोस्टल बैलेट के लिए 5-5 टेबुल लगाए गए हैं। सभी टेबुल पर काउंटिंग असिस्टेन्ट और काउंटिंग सुपरवाइजर तैनात रहेंगे। तारापुर विधानसभा के 412 बूथ की मतगणना डीजे कालेज स्थित टयूटोरियल हॉल में 30 राउंड म...