पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार से शुरू हो रहे झारखंड@25 थीम आधारित कार्यक्रम की शुरुआत पलामू जिले में 11 नवंबर को रन फोर झारखंड से होगी। सुबह 8 बजे पलामू समाहरणालय से जिला एथलेटिक्स स्टेडियम तक दौड़ का आयोजन किया जायेगा। उपायुक्त समीरा एस हरी झंडी दिखाकर दौड़ का आरंभ करेंगी। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है। उपायुक्त ने सभी आमजनों से दौड़ में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षु खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी, एनवाईके वॉलिंटियर्स, विद्यालयों, महाविद्यालयों, स्वयंसेवी ...