भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दिवाली और काली पूजा जैसे त्योहारी सीजन में बढ़ी हुई गंदगी को देखते हुए नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त ने कहा है कि त्योहारी सीजन में सामान्य से तीन गुणा ज्यादा कूड़ा निकल रहा है, जिसके निष्पादन (व्यवस्थापन) के लिए तत्काल उपाय किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को इस बढ़े हुए कचरे को व्यवस्थित तरीके से और समय पर उठाव सुनिश्चित करने का आदेश दिया ताकि शहर में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। मौजूदा सफाई व्यवस्था के तहत, प्रत्येक जोन में सुबह की पाली में 08, दूसरी पाली में 05 और रात की पाली में 03 ट्रैक्टरों का उपयोग किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने इस बल को व्यवस्थित रूप से प्रबंधित करने और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया...