रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के अनुसार तापमान में अत्याधिक वृद्धि दर्ज किए जाने की संभावना को देखते हुए डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिले में कक्षा एक से बारह तक के स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मऋतु के दृष्टिगत वर्तमान में मौसम संबंधी विश्लेषण एवं मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के अनुसार तापमान में अत्यधिक वृद्धि की संभावना है। उच्च तापमान की समस्या के कारण जिले में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के समस्त राजकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...