भागलपुर, मई 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यातायात पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। हवाई अड्डा से मुख्यमंत्री मनाली चौक जाएगें। इसके बाद कचहरी चौक होते सैंडिस मैदान में खेलो इंडिया के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहां से तिलकामांझी होते ही बंशीटीकर के रास्ते जिच्छो होते हुए मुखरिया गांव कार्यक्रम स्थल पर जाएगें। इस संदर्भ में यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक जीरो माइल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। एक ट्रक को सड़क किनारे पाए जाने पर फाइन किया जाएगा। सभी थानाध्यक्ष को वरीय पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर तैनात रहने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...