बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- सुबह 5 बजे से ही जुटने लगे थे काउंटिंग एजेंट, 7 बजे तक हॉल में संभाला मोर्चा सुरक्षा ऐसी कि खैनी तक रखवाई बाहर, मोबाइल ले जाना था सख्त मना सख्त नाकेबंदी से केंद्र के बाहर पसरा रहा सन्नाटा, भीतर मीडिया सेल में रुझान पर चिपके रहे अफसर श्रवण कुमार सुबह 9 बजे से ही करते रहे जीत का इंतजार, 3 बजे के बाद शुरू हुआ विजेताओं के आने का सिलसिला फोटो: कतार 01: नालंदा कॉलेज मतगणना केंद्र के बाहर शुक्रवार को कतार में लगे लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा जिले के 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाला शुक्रवार का दिन 12 घंटे के लंबे इंतजार, अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था और पल-पल बदलते रोमांच के नाम रहा। मतगणना केंद्र बना नालंदा कॉलेज सुबह 5 बजे से ही सियासी गहमागहमी का केंद्र बन गया था। एक तरफ जहाँ प्रत्याशी और उनके समर्थकों ...