मुंगेर, जुलाई 21 -- मुंगेर, संवाददाता। शनिवार की रात से मुंगेर के मौसम में अचानक परिवर्तन देखा गया। रात 12:00 बजे के बाद से रुक-रुक कर बारिश होने लगी, जो रविवार की सुबह तक जारी रही। सुबह 11:00 बजे तक हल्की-हल्की वर्षा होती रही, जिससे वातावरण में ठंडक और ताजगी का अहसास हुआ। लगातार बारिश के बाद रविवार को मौसम ने लोगों को दिनभर राहत दी, लेकिन इसमें दोपहर बाद हल्का परिवर्तन भी देखा गया जब हल्की धूप निकली। हालांकि, आसमान पूरे दिन बादलों से ढका रहा, लेकिन बीच-बीच में हल्की धूप की किरणें भी नजर आईं। इस बदले हुए मौसम के बावजूद लोगों को गर्मी से बहुत हद तक राहत मिलती रही और मौसम काफी हद तक खुशगवार बना रहा। हालांकि, धूप निकलने पर दोपहर के समय उमस में हल्की वृद्धि भी हुई, लेकिन यह स्थिति परेशान करने वाली नहीं थी। वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र (एक्यूआ...