भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सुबह 10 से 11 बजे तक शहरी क्षेत्र के उर्दू बाजार चौक, कचहरी चौक, घंटाघर चौक, कोतवाली चौक और विश्वविद्यालय जाने वाले मार्ग पर एक घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। दफ्तर जाने के समय जाम लगने के कारण कामकाजी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रतिदिन जाम की समस्या आम लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है। यातायात पुलिस के द्वारा किए गए तमाम वादों के बावजूद भी जाम लग रहा है। कोतवाली चौक पर यातायात पुलिस की तैनाती के बावजूद भी प्रतिदिन जाम लग रहा है। सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग किए जाने के कारण भी जाम लग रहा है। घंटा घर के समीप लगा जाम का काफिला सदर अस्पताल से लेकर कचहरी चौक तक पहुंच गया था। इसी तरह खलीफाबाग चौक से लगा जाम कोतवाली चौक तक पहुंच गया था। जाम के कारण स्थानीय दुकानदारों को भी काफी परे...