गिरडीह, सितम्बर 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला पंचायत सचिव, जनसेवक, राजस्व उपनिरीक्षक, अनुसचिवीय व अनुसेवक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक रविवार को गिरिडीह प्रखंड सभागार में हुई। जिसमें डीसी से नियामनुसार सेवा का समय सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक निर्धारित करने की मांग की गई। पांच संघों की इस संयुक्त मोर्चा ने बैठक में अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव रखा। मोर्चा ने डीसी से कतिपय कर्मी, जनसेवक, राजस्व उपनिरीक्षक के साथ अनुसचिव संवर्ग का जो स्थानांतरण किया गया है, इस पर नियमानुसार प्राप्त अभ्योदन पर कार्रवाई कर राहत देने की अपील की है। कहा गया कि जो कर्मी स्थानांतरण के विरुद्ध में अभ्यावेदन दे रहे हैं, उसकी एक प्रति सदस्य लखनलाल पंडित के पास एक सप्ताह के अंदर जमा कर दें, ताकि उनको निजात दिलाई जा सके। मोर्चा की अगली बैठक अब 12 अक्तूबर को होगी।...