अमरोहा, दिसम्बर 19 -- अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने क्षेत्र में पड़ रही कड़ी सर्दी और कोहरे के चलते कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों का समय परिवर्तन किया है। अब सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे। बीएसए डॉ.मोनिका ने आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूल प्रबंधनों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी। वहीं डीएम के इस आदेश के बाद बच्चों को ठंड के सितम से कुछ राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...