बहराइच, मई 1 -- विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम के उपखण्ड अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को डीजल पावर से जुड़े फीडरों पर उपकरणों की बदलने व मरम्मत को लेकर छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। दोपहर चार बजे के बाद आपूर्ति बहाल होगी। इससे आधे शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी। विद्युत उप केन्द्र परसौरा से पोषित 11 केवी फीडर अवध साल्वेक्स (स्वतन्त्र फीडर) लाइन मरम्मत व इंटरपोलिंग कार्य, 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र डीज़ल पावर हाउस के क्षेत्र में क्षतिग्रस्त वीसीवी को बदलने के कारण डीज़ल पावर हाउस से पोषित समस्त फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे दरगाह, नुरूद्दीनचक, बख्शीपुरा, चांदमारी, गल्लामण्डी, हनुमानपुरी कालोनी, फ्रीगज, छावनी, डिगिहा तिराहा व अग्रसेन चौकव 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र कल्पीपारा वीसीवी...