भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मंगलवार को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर के कई मार्गों पर बैरिकेडिंग कर आम आदमी और गाड़ियों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल सड़क पर परिचालन अन्य लोगों और गाड़ियों के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। नगर निगम और मनाली चौक की तरफ से आने वाली गाड़ियों को सुरखीकल की तरफ से मोड़ कर वाया हाउसिंग कॉलोनी होते हुए जीरोमाइल की तरफ जाने की अनुमति थी। मुख्यमंत्री का काफिला जब हवाई अड्डा से चला तो तिलकामांझी से लेकर कचहरी चौक तक परिचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के बाद अचानक भीड़ के कारण जाम की स्थिति हो गई। अधिकांश लोगों को रूट चार्ट की जानकारी नहीं रहने के कारण सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक शहर के अमूमन सभी इलकों में भ...