उरई, अक्टूबर 9 -- उरई। मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शहर में रूट डायवर्ट रहा। कानपुर से उरई में एंट्री करने वाले सभी वाहनों को राठ रोड की ओर डायवर्ट कर प्रवेश दिया गया। इससे वाहन सवारों को दिक्कत हुई। सबसे ज्यादा दिक्कत शहर की कालपी रोड पर रहने वाले लोगों को हुई। इंदिरा स्टेडियम में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए गुरुवार सुबह से यातायात कालपी रोड की तरफ का डायवर्ट कर दिया गया। इससे फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र से जायसवाल टावर तक रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा, जबकि कालपी रोड के गोविन्दम तिराहा हाईवे से रामेश्वर चौराहा (इकलासपुरा चौराहा) तक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहा। कानपुर की ओर से उरई शहर में प्रवेश करने वाले वाहन वाया राठ रोड कट...