नवादा, सितम्बर 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गा पूजा पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए विशेष योजना तैयार की है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारी भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर के प्रमुख स्थलों पर ड्रॉपगेट और ट्रॉली लगाई जाएगी। पुख्ता व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। धर्मशीला मोड़, केएलएस कॉलेज के पास, मस्तानगंज पेट्रोल पंप के पहले, सद्भावना चौक, गोंदापुर बाबा का ढाबा के पास, लोहानीबिगहा मोड़ और बुधौल बस स्टैंड पर 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 08 बजे से रात्रि 02 बजे तक दोपहिया, तिपहिया एवं बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालकों की सुवि...