जहानाबाद, फरवरी 18 -- अरवल, निज संवाददाता। शहर एवं सभी मुख्य मार्ग पर लगातार हो रहे जाम से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा कार्रवाई करते हुए बालू लदे ट्रक को आने- जाने के लिए समय निर्धारित किया गया है। जनहित में बालू घाटों से ट्रक के निकासी के समय निर्धारित किया गया है ताकि शहर में जाम से आम लोगों को निजात मिल सके। जिला पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 8 से 10 एवं शाम में 4 से लेकर 6 बजे तक बालू घाटों से एक भी ट्रक का निकासी नहीं होगा। इस अवधि में बालू लदे ट्रक पर पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित समय में किसी भी बालू घाट से ट्रक का निकासी नहीं करना है। इस निर्देश को सभी लोग अनुपालन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...