मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- शुक्रवार रात आई तेज आंधी के बाद शनिवार सुबह से ही नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई अपने-अपने जोन और वार्डों में सड़कों पर गिरे पेड़ों को तत्काल हटाने की कार्रवाई की गई। कंपनी बैग में वॉकिंग ट्रैक पर गिरे पेड़ को हटाने की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार रामगंगा बिहार में सेल टैक्स ऑफिस के पास पेड़ को सड़क से हटाया गया। मझोला के चौधरी चरण सिंह चौक के पास यूनिपोल को भी सड़क किनारे किया गया। कांठ रोड, दिल्ली रोड, रामपुर रोड और संभल रोड पर भी आंधी में गिरी पेड़ों की टहनियों को निगम टीम द्वारा हटावाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...