सीवान, जून 21 -- सीवान, हिप्र। पचरुखी के जसौली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सुबह होते ही हूटर की आवाज लोगों के कान में गूंजने लगी। हूटर बजाते हुए कभी पदाधिकारी की गाड़ी तो कभी मंत्री की गाड़ी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचती रही। वही कार्यक्रम समाप्त होने के बाद फिर करीब 3 घंटे तक लगतार कोई ना कोई पदाधिकारी और मंत्री को कार्यक्रम स्थल से निकलने के चलते सड़क पर हूटर की आवाज बजती रही। मंत्री और वरीय पदाधिकारी की गाड़ी जसौली से जैसे ही प्रस्थान की। इसके बाद हूटर की आवाज थम गई। ऐसा करीब एक सप्ताह से 20 जून को पीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला, राज्य और केंद्र के मंत्री और पदाधिकारी के कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा लेने दौरान लोगों को देखने को मिलता रहा। तैयारी को लेकर हमेशा चहल-पहल और हूटर बजती गाड...