गंगापार, मई 7 -- मेजारोड बाजार में सुबह चार बजे से साढ़े चार बजे तक बाजार के सिरसा व प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर आग जलने लगती है, जो सुबह होने तक जलती है। मेजारोड बाजार में सुबह से शाम तक सामान खरीदारों की भारी भीड़ होती है, व्यापारी सामान को पॉलीथीन में देते हैं। हालत यह देखने को मिलती है कि सुबह से शाम भर में पॉलीथीनका जगह-जगह इकट्ठा हो जाता है। यही थैला हवा के साथ इधर-उधर बिखर जाता है। कुछ दूकानदार सुबह चार बजे उठ कर इसी पन्नी को इकट्ठा कर आग लगा देते हैं, जिससे मेजारोड बाजार की शुद्ध हवा प्रदूषित हो जाती है। बताते चले कि मेजारोड, सिरसा, रामनगर, उरूवा, कोहड़ार, मेजा खास, मिश्रपुर, बिगहनी, ऊंचडीह सहित विभिन्न बाजारों में पॉलीथीन की प्रतिबंधित थैली धड़ल्ले से बिक रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...