मुंगेर, सितम्बर 10 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मंगलवार की सुबह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से मौसम का मिजाज ही बदल गया। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को चिलचिलाती धूप से निजात मिली है। बारिश से कई फसलों को फायदा हुआ है, जैसे कि धान की फसल को काफी फायदा हुआ है,खासकर उन क्षेत्रों में जहां धान की रोपाई हो चुकी है। इससे फसल की वृद्धि अच्छी होगी और उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।वहीं गन्ने की फसल को भी बारिश से लाभ हुआ है, जिससे इसकी वृद्धि अच्छी होगी और उत्पादन बढ़ेगा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 10-14 सितम्बर के दौरान जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की ...