लखीमपुरखीरी, मई 8 -- लखीमपुर। थाना भीरा क्षेत्र के गांव गदियाना निवासी जयेन्द्र की बेटी का गुरुवार की सुबह मुंडन संस्कार कार्यक्रम हुआ। घर में खुशी का माहौल था। शाम को कुछ जरूरी सामान लेने युवक बाइक से बिजुआ गया था। रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद से घर की खुशियां मातम में बदल गई। थाना भीरा क्षेत्र के गांव गदियाना निवासी परवनलाल के 35 वर्षीय पुत्र जयेन्द्र कुमार की मौत बस्तौला और बिजुआ के बीच में गुरुवार को एक सड़क हादसे में हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को जयेन्द्र की सात वर्षीय बेटी संतोषी का मुडंन संस्कार हुआ था। घर में खुशी और भीड़-भाड़ का माहौल था। जयेन्द्र देर शाम भीरा बाइक से कुछ ...