संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा क्षेत्र के छिबरा गांव में सुबह हल्ला हुआ एक घर में भीषण चोरी हो गयी है। चोर विदेशी करेंसी के साथ नकदी और आभूषण चुरा ले गए हैं। सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और घटना की बारीकी से जांच करने लगी। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करके साक्ष्य इकट्ठा करने लगी। दोपहर बाद लोगों ने बताया कि चोरी की घटना झूठ थी। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के छिबरा में पुलिस को सूचना मिली कि कौशरजहां पत्नी मोहम्मद खालिद ने पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में पीछे से शौचालय के रास्ते अज्ञात चोरों ने घुस गए। विदेशी करेंसी, नकदी और जेवरात चुरा ले गए हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा मयफोर्स मौके पर पहुंचे और घटना की सत्यता की जांच करने लगे। गांव के मदरसे के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच...