संभल, जून 25 -- शहर में मंगलवार सुबह रिमझिम बारिश हुई। बारिश बंद होने के बाद लोग दिन भर उमस से परेशान रहे है। बाहर निकलने पर पसीने में तर बतर हो रहे थे। प्रतिदिन दिन में किसी न किसी समय बारिश हो रही है। बारिश होने से कुछ समय के लिए मौसम सुहाना हो जाता हो, लेकिन बारिश होने के बाद धूप निकलने व उमस के कारण लोग दिन भर परेशान रहते हैं। यहीं कारण की लोग दोपहर में कम ही बाहर निकलते हैं। जिनके लिए आवश्यक काम होता है उनकी बाहर निकलने की मजबूरी होती है। इसीलिए दोपहर में सड़कों पर आवाजाही व बाजारों में रौनक कम रहती है। मंगलवार को सुबह रिमझिम बारिश हुई। इसके बाद धूप निकल आई। धूप व उमस के कारण लोग पसीने से तर-बतर हो रहे थे। इस बारिश से जहां मक्का करने वाले किसान परेशान है वहीं धान की फसल करने वाले किसान को राहत मिल रही है। बारिश के कारण किसान अपनी मक्...