पूर्णिया, दिसम्बर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार सुबह की शुरुआत जिले में हल्के कुहासे के साथ हुई, जिससे सड़कों पर दृश्यता कुछ समय के लिए प्रभावित रही। हालांकि जैसे-जैसे सूरज ऊपर चढ़ा, कुहासा धीरे-धीरे छंट गया और दिन का मौसम पूरी तरह साफ हो गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तापमान में यह आंकड़े सामान्य से थोड़े अधिक रहे, जिससे ठंड में हल्की नरमी महसूस की गई। सुबह के समय कुहासे के कारण वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ी। खासकर ग्रामीण इलाकों और हाइवे पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी रही। स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले लोगों ने भी सुबह की ठंड और कुहासे का असर महसूस किया, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकलने से मौसम सुहावना...