संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- संतकबीरनगर। जिले में मनरेगा की परियोजना शुरू होते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगती है। वित्तीय स्वीकृति के साथ ही हाजिरी लगाने और फोटो अपलोड होने तक हर जगह खेल किया जाता है। सुबह से ही परियोजना पर मजदूरों के काम करने का प्रावधान है। दिन में दो बार हाजिरी लगाने के नियम को दरकिनार कर शाम को सिर्फ एक बार ही हाजिरी लगाई जा रही है। हाजिरी भी शाम पांच बजे के बाद लगती है, जिससे कोई अधिकारी पहुंचे भी तो सवाल खड़े न कर सके। मनरेगा की परियोजनाओं पर दिन में दो बार हाजिरी लगाकर कार्यस्थल की फोटो अपलोड किए जाने का निर्देश है। लेकिन जिले में कुछ ग्राम पंचायतों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर ग्राम पंचायतों शाम के समय एक बार हाजिरी लगाई जाती है। दोनों समय उपास्थिति केवल उन चुनिंदा ग्राम पंचायतों में ही लगती हैं जहां गिने चुने लेबर का...