अमरोहा, जनवरी 5 -- सोमवार सुबह होते ही सूर्य देव ने दर्शन दिए। सुबह से धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड के प्रकोप से कुछ राहत मिली। हालांकि सर्द हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार सुबह का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। धूप निकलने के बाद दिन में लोग घरों की छतों, पार्क, दुकानों के बाहर, गली मोहल्लों और अन्य स्थानों पर खड़े होकर धूप सेंकते नजर आए। मौसम साफ रहने से किसान खेती बाड़ी के कार्य में जुटे हुए हैं। बाजारों में भी चहल-पहल देखी जा रही है। दिन की तुलना में रात में ठंड का एहसास बढ़ा रहा। ठंड बढ़ने के बाद रात के समय कई स्थानों पर लोग अलाव तापते नजर आते हैं। दिन में धूप खिलने से हाईवे और बाजारों में खूब चहल पहल देखने को मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...